अमेरिका के फ्लोरिडा में फिर से गोलीबारी, 3 लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0
516
3 Dead In Florida Firing

आज समाज डिजिटल, (3 Dead In Florida Firing) : अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला फ्लोरिडा में गुरुवार सामने आया। यहां एक युवक ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से जिन लोगों की मौत हुई है उनें एक 20 वर्षीय युवती, एक 9 साल की बच्ची और एक पत्रकार शामिल है।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम (America News)

इस बारे में जानकारी देते हुए फ्लोरिडा के पुलिस अधिकारी जॉन मीना ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 4 बजे फ्लोरिडा के ऑरेंज काउंटी में हुई। यहां 19 साल के आरोपी कीथ मेल्विन मूस ने एक 20 साल की युवती की गोली मार कर हत्या कर दी।

इसके बाद वो फरार हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही वहां वारदात की कवरेज के लिए दो पत्रकार भी पहुंच गए। दूसरी तरफ युवती के पड़ौस में रहने वाली कुछ महिलाएं भी वहां पहुंच गई। उनके साथ एक दो बच्चे भी थी।

पुलिस ने लोगों को वारदात स्थल से पीछे हटा रही थी इसी दौरान हमलावर युवक वापस वहां पहुंच गया। उसने आते ही एक बार फिर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक पत्रकार और एक बच्ची को गोली लगी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है व उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने वारदात को अंजाम क्यों दिया।

ये भी पढ़ें : रूस से जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के पीएम और मंत्री नहीं लेंगे सैलरी, बिजली, पानी, गैस और टेलिफोन के बिल भी जेब से भरेंगे

ये भी पढ़ें : फिलीपींस में भूकंप के बाद खाली करवाया अस्पताल, कई इमारतों में आई दरारें

ये भी पढ़ें : अमेरिका में पहली बार सिख महिला बनी जज, मनप्रीत मोनिका सिंह ने रचा इतिहास

Connect With Us: Twitter Facebook