रूस से जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, 4 दिन बाद है जंग की बरसी, कीव को बनाया नो फ्लाइंग जोन

0
284
US President Joe Biden In Ukraine

आज समाज डिजिटल, US President Joe Biden In Ukraine : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को 4 दिन के बाद पूरा एक साल हो जाएगा। माना जा रहा है कि रूस जंग के एक साल पूरा होने पर कुछ बड़ा कर सकत है। इसी बीच एक बड़ी खबर जंग के मैदान से आई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज अचानक से कीव पहुंचे हैं और उनकी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात जारी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब राष्ट्रपति बाइडेन सीधे जंग से बुरी तरह क्षतिग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं। उनका वहां पहुंचना मायने रखता है, कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। (Latest World News)

राष्ट्रपति जो बाइडेन की ये एक सरप्राइज विजिट है। इससे पहले इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था। आज अचानक से बाइडेन कीव पहुंचे हैं। कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के साथ नजर आए। बाइडेन का यह दौरा चौंकाने वाला है। इसकी किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। माना जा रहा है कि यूएस प्रेसिडेंट रोमानिया के एयर स्पेस से कीव पहुंचे। कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बाइडेन को रिसीव किया। इसके बाद वो पैदल कीव की सड़कों पर टहले।

President Joe Biden

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन के कीव पहुंचने से पहले इस इलाके में नो-फ्लाई जोन बना दिया गया था। इस दौरान अमेरिकी मिसाइल शील्ड एक्टिव मोड में थी। पूरे कीव में सिर्फ यही नजर आ रहा था कि कोई बेहद खास शख्स राजधानी पहुंच रहा है। बाइडेन की विजिट के पहले कीव के तमाम रास्ते भी बंद कर दिए गए थे।

वहीं एक जारी बयान में राष्ट्रपति बाइडेन ने इस बात का ऐलान भी कर दिया है। जोर देकर कहा गया है कि अमेरिका लगातार यूक्रेन के समर्थन में खड़ा है और उसे हर तरह की सहायता दी जाएगी। जेलेंस्की ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दौरे पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि ये यूक्रेन के लिए अमेरिका का खुला समर्थन है।

यूक्रेन को और मदद देने का ऐलान

यूक्रेन आने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्धग्रस्त देश को और मदद देने का एलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वह यूक्रेन को और भी ज्यादा और नए हथियार मुहैया कराएंगे। उन्होंने यूक्रेन की रक्षा के लिए एयर सर्विलांस रडार देने का एलान किया है। उधर, अमेरिका की तरफ से एक विस्तृत बयान जारी किया गया है।

बयान में कहा गया है कि रूस से युद्ध के बीच में अमेरिका किस तरह से और किस स्तर पर यूक्रेन की मदद करने जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बोला है कि एक साल पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगा था कि वे यूक्रेन को आसानी से हरा देंगे, पश्चिमी देश एक नहीं हैं, ऐसे में उन्हें कोई चुनौती नहीं मिलेगी। लेकिन वे पूरी तरह गलत साबित हुए। बयान में बाइडेन ने ये भी बताया है कि वे यूक्रेन की सहायता के लिए और कई ऐलान करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन में बम धमाका, 2 की मौत

ये भी पढ़ें : अमेरिका के बाद यूक्रेन ने मार गिराए रूस के 6 जासूसी बैलून

ये भी पढ़ें : फिलीपींस में भूकंप के बाद खाली करवाया अस्पताल, कई इमारतों में आई दरारें

ये भी पढ़ें : अमेरिका में पहली बार सिख महिला बनी जज, मनप्रीत मोनिका सिंह ने रचा इतिहास

Connect With Us: Twitter Facebook