पोखरा विमान हादसे में बड़ा खुलासा, रिपोर्ट में बताई यह वजह

0
233
Pokhara Plane Crash Report

आज समाज डिजिटल, काठमांडू (Pokhara Plane Crash Report) : 15 जनवरी 2023 को नेपाल में हुए भीषण विमान हादसे में सभी 72 यात्रियों की की दर्दनाक मौत हो गई थी। इनमें 5 भारतीय भी शामिल थे। यह विमान येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का था। हादसे में विमान एक झटके से आगे के गोले में तबदील हो गया था और कोई भी यात्री जिंदा नहीं बच सका था। (World News In Hindi)

उस समय यह संभावना जताई जा रही थी कि यह हादसा विंग्स एंगल के चलते हुआ होगा। लेकिन अब इस हादसे की प्राइमरी रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें खुलासा हुआ है कि फ्लाइंग पायलट ने लैंडिंग के लिए कॉकपिट में लगे फ्लैप लीवर की जगह गलती से इंजन की पावर सप्लाई बंद कर दी थी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने लैंडिंग के लिए मंजूरी दी, तब फ्लाइंग पायलट ने दो बार कहा था कि इंजन में कोई पावर सप्लाई नहीं हो रही है।

काठमांडू से त्रिभुवन जा रही थी फ्लाइट

ज्ञात रहे कि येति एयरलाइंस की फ्लाइट 691 ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही यह पोखरा सिटी के पुराने और नए एयरपोर्ट के बीच हादसे का शिकार हो गया था। हादसे से ठीक पहले के कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे जिसमें इसकी विभीषता देखी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट के क्रू ने 15 जनवरी की सुबह काठमांडू और पोखरा के बीच पहले दो उड़ानें भरीं थीं। हादसे वाली फ्लाइट 691 इसी क्रू की लगातार तीसरी उड़ान थी।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन में बम धमाका, 2 की मौत

ये भी पढ़ें : अमेरिका के बाद यूक्रेन ने मार गिराए रूस के 6 जासूसी बैलून

ये भी पढ़ें : फिलीपींस में भूकंप के बाद खाली करवाया अस्पताल, कई इमारतों में आई दरारें

ये भी पढ़ें : अमेरिका में पहली बार सिख महिला बनी जज, मनप्रीत मोनिका सिंह ने रचा इतिहास

Connect With Us: Twitter Facebook