यूएन में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- पाकिस्‍तान आज भी आतंकियो के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ

0
642
India Lambasted Pakistan in The UN

आज समाज डिजिटल, India Lambasted Pakistan in The UN : संयुक्‍त राष्‍ट्र महसभा में एक बार फिर से भारत ने पाकिस्‍तान को लताड़ा है और उसे आइना दिखाया है। भारतीय काउंसलर प्रतीक माथुर (Indian consul Prateek Mathur) ने कहा कि पाकिस्‍तान आज भी आतंकियो के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है। प्रतीक माथुर ने कहा कि पाकिस्‍तानी प्रतिनिधि दल ने कई ऐसे मौकों का जिक्र किया है जिसमें भारत ने राइट टू रिप्‍लाई के तहत उसे जवाब दिया।

बता दें कि पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम के तीन महीने पहले ​​​​​रूस-यूक्रेन युद्ध की तुलना भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे जम्मू-कश्मीर विवाद से की थी। प्रतीक ने इसी पर राइट टू रिप्‍लाई के तहत जवाब दिया और कहा कि भारत पाकिस्तान के उकसावे में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पहले अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। उनका देश आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह है। ऐसे में भारत को उकसाना बेहद निराश करने वाला है।

प्रतीक माथुर ने कहा कि पाकिस्‍तान वह देश है जिसने हमेशा ही आतंकियों को सुरक्षित पनाह दी है। माथुर की यह टिप्‍पणी विदेश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से आतंकवाद पर दिए गए बयान के बाद आई थी। जयशंकर ने कहा था कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच मूलभूत असहमति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उनका कहना था कि एक देश जिसका मूल उद्योग ही आतंकवाद है कभी भी समृद्धशाली नहीं हो सकता है। 

वहीं Prateek Mathur ने कहा कि दो दिनों तक विचार विमर्श करने के बाद हर UN सदस्‍य जो यहां मौजूद है, उसने तय किया है कि शांति का रास्‍ता सिर्फ तभी संभव है जब अंसतोष और असहमति का हल तलाश जाए। उन्‍होंने पाकिस्तान के अनावश्यक उकसावे को ‘अफसोसजनक’ बताया। साल 2021-2022 में संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने उन आतंकियों को प्राथमिकता के तौर पर रखा था जिनके पाकिस्‍तान के साथ संबंध है।

ये भी पढ़ें : रूस से जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के पीएम और मंत्री नहीं लेंगे सैलरी, बिजली, पानी, गैस और टेलिफोन के बिल भी जेब से भरेंगे

ये भी पढ़ें : अमेरिका के फ्लोरिडा में फिर से गोलीबारी, 3 लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : अमेरिका में पहली बार सिख महिला बनी जज, मनप्रीत मोनिका सिंह ने रचा इतिहास

Connect With Us: Twitter Facebook