हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक 7 जुलाई को रोहतक में होगी

0
109

कुरुक्षेत्र, 4 जुलाई : हरियाणा गवर्नमेंट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजिस्ट्रेशन नंबर 41 मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक 7 जुलाई को रोहतक में होगी। इस बैठक में सरकार के खिलाफ आंदोलन का फैसला लिया जाएगा। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत शर्मा ने बताया कि संगठन कर्मचारियों की मांगों के समाधान के लिए कई दफा मांग पत्र दे चुके हैं परंतु हरियाणा सरकार कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। जिससे कर्मचारी वर्ग में सरकार के खिलाफ काफी रोष है। कर्मचारियों के रोष को देखते हुए संगठन द्वारा सरकार के खिलाफ 7 जुलाई को रोहतक बैठक में आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कच्चे कर्मचारियों को नियमित किया जाए, मृतक कर्मचारियों के वारिसों को नौकरी देने में 5 वर्ष की सेवा व 52 वर्ष पूर्व की शर्त हटाई जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को 25500 का वेतनमान दिया जाए, ग्रामीण टयुवेल ऑपरेटरों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के बराबर वेतनमान दिया जाए, जन स्वास्थ्य विभाग में एम.पी.डब्ल्यू. कर्मियों को कौशल रोजगार के बराबर वेतन दिया जाए, मेडिकल कैशलेस की सुविधा दी जाए, ब्लॉक वर्ष 2020-23 की एलटीसी का भुगतान किया जाए।