Sirsa: शहर की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने एक मकान में वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान से लड्डू गोपाल की सोने की चेन,30 हजार रुपये व चांदी के सिक्के चुराकर ले गए हैं। गली के एक मकान मेें लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई है। शहर थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नरेश गुप्ता की हिसार रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल मेें कैंटीन है। वह कैंटीन में ही रहता है और कभी कभार ही अपने घर आता है। नरेश गुप्ता का कहना है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी रेणु अपने मायके शमशाबाद पट्टी में चली गई थी। शुक्रवार को वह वापस लौटी तो कमरे के गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी देखी तो लड्डू गोपाल की सोने की चेन, 30 हजार रुपये,चांदी के 2 नारियल व पांच सिक्के गायब मिले। नरेश का कहना है कि उसने गली में स्थित एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें वारदात को अंजाम देने वाले 2 युवकों की फुटेज कैद मिली। इसके बाद नरेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।