विद्युत जामवाल बालीवुड के बाद हालीवुड में उडान भरने को तैयार

0
447
Vidyut Jammwal
Vidyut Jammwal

एक्टर विद्युत जामवाल फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं वह दुनिया के शीर्ष मार्शल आर्टिस्ट में से एक है। जल्द ही वह बॉलीवुड में उंची उडान भरने को तैयार हैं। अपने काम और प्रतिभा के दम पर विद्युत अब पश्चिम में भी भारत का परचम फैलाएंगें। वंडर स्ट्रीट पार्टनर्स क्रिस्टीन होल्डर और मार्क होल्डर के साथ काम करेंगे। इसी साल उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो फिल्म की भी घोषणा की थी। विद्युत जामवाल ने कहा मैं बॉलीवुड के कुछ सबसे मेहनती कलाकारों के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं। वह जल्द ही सनक और खुदा हाफिज चैप्टर 2 में नजर आएंगे