(Chamba News) भरमौर (चंबा)- Bharmour (Chamba-HP) जिला चंबा के उप मंडल मुख्यालय भरमौर के मिनी सचिवालय भवन के सभागार में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस बैठक में भरमौर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान खर्च किए जा रहे 48 करोड़ 20 लाख के बजट का अवलोकन करते हुए विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक में स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति डॉ. जनक राज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जगत सिंह नेगी ने सरकार द्वारा कार्यान्वित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ क्षेत्र के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में किसानों, बागवानों एवं पशुपालकों तक सुनिश्चित बनाने के लिए कृषि, उद्यान, पशुपालन, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा उद्योग विभाग को संयुक्त रूप से जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को ऐसे जागरूकता शिविरों की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर इनमें पंचायती राज, युवक मंडल, महिला मंडल ने इत्यादि संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित बनाने को कहा।
उन्होने उद्यान विभाग के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जलवायु आधारित विभिन्न प्रजातियों के उन्नत किस्म के फलदार पौधों को उपलब्ध करवाने बारे बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को उपमंडल के बिक्री केंद्रों के माध्यम से विभिन्न किस्म के कृषि बीज उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होने प्राकृतिक खेती के तहत कृषि विभाग को उद्यान विभाग के उलान्सा स्थित सेब उद्यान में प्रदर्शनी इकाई को का स्थापित करने को कहा।
पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी ने बैठक में अवगत् किया कि शीप डीपिंग टैंक भरमाणी का कार्य सितंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 15 अक्टूबर से 25 सितंबर तक भेड़ पालकों से ऊन खरीदने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने जल शक्ति विभाग के तहत विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान लंबित पेयजल योजना प्रघांला-लाहल की जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने गत 3 वर्षों के दौरान 5 लाख रूपयों तक राशि की निविदाओं की सूचना भी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस के अतिरिक्त उन्होंने विभागीय अधिकारियों को हेलीपैड से 84 मंदिर के समीप की सीवरेज लाइन को भी बदलने को कहा। उन्होने मणिमहेश यात्रा से पहले चंबा-भरमौर उच्च मार्ग की वर्तमान स्थिति में सुधार करने तथा ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर क्रैश बैरियर स्थापित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खणी- अर्की संपर्क मार्ग, बन्नी माता तथा पलानी पुल के जल्द निर्माण को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय महाविद्यालय भरमौर के निर्माणाधीन भवन के शेष कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होने एसडीएम भरमौर को निर्देश दिए की भरमौर के सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक 84 मंदिर परिसर का किसी वास्तुकार के माध्यम से मास्टर प्लान तैयार करवाए। उन्होंने कहा कि 84 मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा धन उपलब्ध करवाया जाएगा।
इससे पहले राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं आरपीजी मंत्री जगत सिंह नेगी का एसडीम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने स्वागत किया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री द्वारा बैठक में दिए गए सभी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित बनाने का उन्हें आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डॉ जनक राज विधायक भरमौर पांगी, कुलवीर सिंह राणा एसडीएम भरमौर, इंजिनियर राजेश मोगरा अधीक्षण अभियन्ता जल शक्ति विभाग, इंजिनियर राजीव कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, इंजिनियर राजीव कुमार अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (एन एच), डॉ कुलदीप धीमान उपनिदेशक कृषि विभाग, डॉ प्रमोद शाह उप निदेशक बागवानी विभाग, डॉ मुनीष कपूर उप निदेशक पशुपालन विभाग, दीपक सैनी उप महाप्रबंधक हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन, जतिंदर कुमार उप पुलिस अधीक्षक, डॉ के एस जंवाल वन मंडलाधिकारी (वन्य जीव), नरेंद्र सिंह वन मंडलाधिकारी, परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य संजीव कुमार, पवन शर्मा, सुलोचना देवी, कंचू देवी तथा पिंकी देवी व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.