युवक को डंडों से पीट पीटकर मार डाला

0
414

प्रभजीत सिंह (लक्की)
यमुनानगर। रंजिश के चलते युवक पर आधा दर्जन से भी अधिक लोगों ने डंडों लोहे की राड व तेजधार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया । उसे मरा हुआ छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए । जिसे नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लाया जाए लाया गया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजनों ने स्थानीय निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया जहां देर रात उसकी मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। परिजन के बयान पर आधा दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।

मृतक की पहचान शहताब निवासी बूडिया के रूप में हुई। बूड़िया थाने के जांच अधिकारी रमन सिंह ने बताया कि शहताब किसी काम से बुधवार रात 8:30 बजे अमादलपुर की ओर जा रहा था कि अमादलपुर पुल के पास वह जब पहुंचा तो आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उस पर डंडों व लोहे की राडों से अचानक हमला कर दिया। उसे अधमरा छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत ही एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने उसे स्थानीय निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन के बयान के आधार पर आरोपी सोनू, अभिषेक, मोंटू, बिलाल सहित आधा दर्जन से अधिक अन्य लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है । पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और आगामी कार्यवाई शुरू कर दी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.