महिलाओं का सम्मान एक सभ्य परिवार, समाज और एक देश की पहचान है : गुरदीप सिंह

0
408
Indian Red Cross Society
Indian Red Cross Society

कैथल (मनोज वर्मा)। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा जन सहयोग और सेवा का संदेश देती है। जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए चार कदम हमेशा आगे रहती है । यह विचार रेड क्रॉस सोसाइटी के जूनियर काउंसलर एवम राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारांवाली में कार्यरत शिक्षक गुरदीप सिंह ने गुहला के गांव उरलाना में बुजुर्ग महिलाओं को कोविड-19 सुरक्षा थाली व खाद्य सामग्री देते हुए कहे । गुरदीप सिंह ने कहा कि आज हमे महिलाओं और जरूरतमंदों की तरफ खास ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि महिलाओं का सम्मान एक सभ्य परिवार ,समाज और देश की पहचान है । प्रेरणा स्रोत है। जूनियर काउंसलर सुदामा राजकीय माध्यमिक विद्यालय उरलाना ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए ,हमें फेस मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। हम किसी भी महामारी को सतर्कता व सावधानी से उसे आसानी से हरा सकते हैं। इस दौरान हमें अपने बुजुर्गों की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इस दौरान उन्हें हमारे सहारे व प्रोत्साहन की जरूरत होती है। गुरदीप सिंह ने कहा कि हमें इस दौरान अपने बच्चों पर भी विशेष ध्यान देना चाहि। हमें उनका दाखिला स्कूलों में करवा देना चाहिए। जिससे उनकी पढ़ाई जारी रह सके। कोविड 19 सुरक्षा थाली में एन 95 मास्क, पेरासिटामोल गोलियां, गल्वज,बिस्किट, फल, साबुन, सैनिटाइजर,पेस्ट आदि वितरित किए गए।
26केटीएल 5