फिरोजाबाद में दिनदहाड़े स्वर्णकार को जिंदा जलाया

0
315

फिरोजाबाद। उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में एक यवक को जिंदा जलाने का मामले सामने आया है। दुकान पर बैठे स्वर्णकार के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। डॉक्टर का कहना कि स्वर्णकार 100% जला हुआ है। वहीं आरोपी फरार हो गया है। यूपी के फिरोजाबाद के थाना उत्तर के कृष्णा पाड़ा इलाके में स्वर्णकार राकेश कुमार वर्मा (40) जब दुकान पर बैठे थे, तभी दो युवकों ने आकर उसके ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे राकेश कुमार के कपड़ों में लगी आग। कपड़ों में आग लगते ही राकेश कुमार वर्मा भागने लगा। वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया कि एक आग के गोले के रूप में युवक भाग रहा है। वीडियो चार सेकेंड का है। घटना का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है। राकेश को सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

गलत हाथों मे है प्रदेश की लगाम : अखिलेश यादव

लखनऊ। अखिलेश यादव ने मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि इधर भाजपा के अपने सांसद-विधायक कानून-व्यवस्था को लेकर खुद की ही सरकार के शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उधर अपराध नहीं रुक रहे हैं। फिरोजाबाद से व्यापारी समाज के एक व्यक्ति को जिÞंदा जलाने की दुखद खबर आयी है। लगता है प्रदेश की लगाम गलत लोगों के हाथ में चली गई है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.