फादर्स डे पर अपने पिता को याद करते हुए हिना खान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

0
455
hina khan father day
hina khan father day

हिना खान ने आज यानी फादर्स डे (20 जून) के खास मौके पर अपने पिता को याद किया है। दरअसल टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान के पिता असलम खान का इस साल 20 अप्रैल को अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। हिना खान ने पिता के साथ इन फोटो को शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल नोट भी साझा किया है। हिना खान अपने पिता के बहुत करीब थीं। इन फोटोज दोनों की बॉन्डिंग साफ तौर पर देखी जा सकती है। हिना खान इन सभी फोटोज में अपने पिता के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि आपकी याद आती है।