डॉ. राजेश वधवा
आज समाज नेटवर्क
कुरूक्षेत्र। बाबा खाटू श्याम के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अंबाला कैंट से कुरुक्षेत्र से वाया 152डी हाईवे होते हुए नारनौल से खाटू श्याम सीधी बस सेवा एक जुलाई को शुरू हो रही है। ये बस सुबह 7:50 पर अंबाला कैंट से चलेगी फिर 8:50 पर कुरुक्षेत्र नया बस स्टैंड से चलेगी जो पेहवा 152डी हाईवे के कट से 9:20 पर चढ़ जाएगी जो 152 डी हाईवे के रास्ते होती हुई नारनौल नीम का थाना, पाटन पलसाना होते हुए खाटू श्याम जी शाम को 4 बजे पहुंचेगी अगले दिन सुबह खाटू श्याम से 8 बजे चलेगी और नारनौल से 11:20 पर 152 डी हाईवे से होती हुई कुरुक्षेत्र आएगी और उसके बाद अंबाला कैंट जाएगी। इस बस के चलने से अंबाला कैंट, शाहाबाद, कुरुक्षेत्र, पेहवा, कैथल, पुंडरी, राजौंद, असंध, सफीदों, पिल्लूखेड़ा, जींद, लखनमाजरा, जुलाना, रोहतक, महम, कलानौर, चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ आदि शहरों एवं जिलों के यात्रियों को सस्ते किराए में बाबा खाटू श्याम के दर्शन हो सकेंगे क्योंकि हरियाणा रोडवेज की बस में 152डी हाईवे से होते हुए कुरुक्षेत्र से बाबा खाटू श्याम का किराया लगभग 450 रुपए है जो अन्य राजमार्गों की अपेक्षा बहुत सस्ता पड़ता है इसलिए बाबा का आम भक्त भी इस किराए को अदा कर सकता है और कुरुक्षेत्र वैसे भी धर्मनगरी है यहां के लोग बहुत श्रद्धालु है बाबा खाटू श्याम के अकेले कुरुक्षेत्र शहर में कई हजारों भक्त हैं जिनकी बार-बार मांग आ रही थी कि धर्मनगरी से बाबा खाटू श्याम के लिए सीधी बस चलाई जाए जो बाबा की दया से और यहां के विधायक एवं राज्यमंत्री सुभाष सुधा के प्रयास से महाप्रबंधक शेर सिंह ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कुरुक्षेत्र शहर के लोगों को सीधी बस सेवा की सौगात दी। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 कुरुक्षेत्र डिपो के प्रधान नरेंद्र पांचाल एवं सचिव रणजीत करोड़ा ने बताया कि भक्त जनों की डिमांड पर यूनियन भी बार-बार महाप्रबंधक से मांग कर रही थी और राज्यमंत्री से भी यूनियन ने बातचीत की थी इन सभी के सहयोग से कुरुक्षेत्र के शहरवासियों को बाबा के दर्शन करने की जो सौगात मिली है यह बहुत ही सराहनीय कदम है। यूनियन राज्यमंत्री सुभाष सुधा का और महाप्रबंधक का भी धन्यवाद करती है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.