तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को मारी टक्कर

0
143

जीरकपुर, मेजर अली
पटियाला रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे एसएसएफ की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया। युवक की पहचान 25 वर्षीय आमिद के रूप में हुई है जोकि पटियाला रोड पर किसी प्रोजेक्ट में लेबर का काम करता है। बताया जा रहा है कि आमिद ने शराब पी रखी थी और वह शराब के नशे में शाम के समय सड़क क्रास कर रहा था। इस दौरान पटियाला की तरफ से आ रही एक कार ने आमिद को जोरदार टक्कर मार दी और कार चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर सड़क सुरक्षा फ़ोर्स की टीम पहुंची। एसएसएफ टीम के कमलजीत सिंह और परगट सिग ने जख्मी आमिद को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया है। कार के नंबर से कार को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।