केयू सीडीओई देगा 19 ऑनलाइन सहित तकनीकी प्रोग्राम्स में शिक्षा ओपन डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन प्रोग्राम्स में बिना विलम्ब शुल्क ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक

0
110

कुरुक्षेत्र, 11 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) में जुलाई 2024 के लिए ऑनलाइन मोड और ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के माध्यम विभिन्न कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की निदेशिका प्रो. मंजूला चौधरी ने बताया कि पीजी/यूजी ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) सहित 19 ऑनलाइन प्रोग्राम्स सहित तकनीकी प्रोग्राम्स में शिक्षा प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों 30 सितम्बर 2024 तक बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ओडीएल प्रोग्राम्स में बी.ए. (3 वर्षीय) सेमेस्टर प्रणाली, बी.कॉम. (3 वर्षीय) सेमेस्टर प्रणाली, एम.ए. (2 वर्षीय) हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, पंजाबी, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, लोक प्रशासन, इतिहास और अर्थशास्त्र, एम.ए. समाजशास्त्र/महिला अध्ययन- सेमेस्टर प्रणाली, एम.एससी. (2 वर्षीय) गणित और भूगोल एम.कॉम. (2 वर्षीय) प्रोग्राम्स शामिल हैं।
प्रो. मंजूला चौधरी ने बताया कि प्रोफेशनल कंप्यूटर/आईटी प्रोग्राम्स  में कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट प्रोग्राम (1-वर्षीय), कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (3-वर्षीय), कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा (1-वर्षीय), एमएससी कंप्यूटर साइंस (सॉफ्टवेयर) (2-वर्षीय), एमसीए (2-वर्षीय) सेमेस्टर सिस्टम प्रोग्राम्स शामिल हैं। कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के प्रोग्राम्स में एडवांस ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट मार्केटिंग मैनेजेंट (1-वर्षीय), एडवांस ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टैक्सेशन(एक वर्षीय), एडवांस ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स (एक वर्षीय) तथा मास्टर ऑफ लाईब्रेरी एंड इंफोरमेशन साईंस(एक वर्षीय) पाठ्यक्रम शामिल हैं। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान कार्यक्रम में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिप्लोमा (1-वर्ष), पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक (1-वर्ष) तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर (1-वर्ष) शामिल हैं। एजुकेशन प्रोग्राम्स में बैचलर ऑफ एजुकेशन (दो वर्षीय) तथा एमए एजुकेशन (दो वर्षीय) प्रोग्राम्स हैं। लॉ प्रोग्राम्स में एडवांस ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड आईपीआर (एक वर्षीय) तथा एनवॉयरमेंटल एजुकेशन प्रोग्राम्स में पर्यावरण शिक्षा में एडवांस ग्रेजुएट डिप्लोमा (1-वर्ष) तथा पर्यावरण शिक्षा में एम.ए. (2-वर्ष) शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य प्रोग्राम्स में एक वर्षीय उर्दू में सर्टिफिकेट कोर्स, एडवांस ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स, एडवांस ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन (हिंदी/अंग्रेजी), गीता में डिप्लोमा व योग में डिप्लोमा शामिल हैं। लेटरल एंट्री प्रोग्राम्स में एम.एस.सी. कम्प्यूटर साइंस (सॉफ्टवेयर) (2 वर्षीय) भाग-2, एम.ए. मास कम्युनिकेशन (2 वर्ष) भाग-2 तथा एम.ए. पर्यावरण शिक्षा (2 वर्ष) भाग-2 में दाखिला लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के ऑनलाइन प्रोग्राम्स के ट्रेडिशनल प्रोग्राम्स में बीए.(3 वर्ष), बी.कॉम. (3 वर्ष), एम.ए. अंग्रेजी(2 वर्ष), एम.ए. राजनीति विज्ञान(2 वर्ष), एम.कॉम. (2 वर्ष) व एम.ए. मास कम्युनिकेशन (2 वर्ष) पाठ्यक्रम शामिल हैं। प्रोफेशनल प्रोग्राम्स में बीबीए (तीन वर्षीय), एमबीए(दो वर्ष) तथा एमसीए (दो वर्ष), डिप्लोमा प्रोग्राम्स में साइबर सुरक्षा में डिप्लोमा (1-वर्ष), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में डिप्लोमा (1-वर्ष) तथा डेटा एनालिटिक्स में डिप्लोमा (1-वर्ष), विदेशी भाषा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में जर्मन भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स (6 महीने), जर्मन भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स (6 माह)  तथा जापानी भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स (6 माह) में आवेदन किया जा सकता है।

बॉक्स
ऑनलाइन शिक्षा वर्तमान समय की मांग

लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि पूरे विश्व में ऑनलाइन शिक्षा वर्तमान समय की मांग बन चुका है इसी के मद्देनजर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार केयू दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र द्वारा 19 ऑनलाइन प्रोग्राम्स शुरू किए गए हैं जिसमें दाखिले से लेकर एवं परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन आधारित है। उन्होंने बताया कि 19 ऑनलाइन प्रोग्राम्स में तकनीकी प्रोग्राम्स को भी शामिल किया गया है जिसमें अभ्यर्थी सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स इन टेक्नॉलॉजी में इंटरनेट ऑफ थिंग (ओटी), ब्लॉक चेन मैनेजमेंट, फुल स्टैक डेवलपमेंट तथा क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोग्राम्स में 30 सितम्बर तक डीडीई केयूके डॉट एसी  डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।