प्रभजीत सिंह (लक्की)
यमुनानगर। केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार किसानो के हित में काम कर रही है,पिछले कुछ वर्षों में हर कदम देश के किसान की आय बढ़े, उसका जीवन स्तर बेहतर हो उस दिशा में लिया जा रहा है,साइल हेल्थ कार्ड का काम पुरे देश मे किया गया, जमीन की गुणवत्ता के आधार पर फसल लगाने से आमदनी बढ़ी है, फसल बीमा योजना शुरू हुई, किसान क्रेडिट कार्ड , किसान सम्मान निधि इसमें लगभग 10 करोड़ किसानों को 1.36 लाख करोड़ रूपए सीधे किसानों के खाते में हस्तातरित किए गए है, खाद की नीम कोटिंग हुई खाद के लिए होने वाली मारामारी बन्द हुई, डी ए पी पर 1200 रु की सब्सिडी दी जा रही, भाजपा की कई राज्य सरकारें भावन्तर भरपाई योजना चला रही है,एम एस पी में इतिहासिक वृद्धि हुई है, नए कृषि कानून के तहत बाजार को खोला गया ताकि बाहर के निवेशक कृषि क्षेत्र में निवेश कर सके, मत्स्य पालन, डेरी फार्मिंग हर क्षेत्र में निवेश को बढ़ाया जा रहा है। गन्ना मिलों से 21000 करोड़ जो एथनॉल पेट्रोलियम कंपनियों ने खरीदा है इससे भी गन्ना किसानों को लाभ मिलने वाला है।केन्द्रीय मंत्री कटारिया ने कहा कि इस साल से सरकारी खरीद की रकम सीधे किसान के खाते में जानी शुरू हो गयी है, बीज निगम के माध्यम से अच्छी क्वालिटी के तिलहन व दलहन के बीज सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाये जा रहे है,मेरी फसल मेरा ब्यौरा के माध्यम से हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां खरीद की जानकारी डिजिटल पोर्टल पर उपलब्ध रहती है, 11 फसले एम एस पी पर खरीदी जाती है ,कटारिया ने कहा यह सब योजनाएं किसान व गांव की जीवन शैली मे मूलभूत परिवर्तन लाकर मेरे देश के किसान की आमदनी को बढ़ाएंगी, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है साल 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने के लक्ष्य को पूरा करने में केंद्र की भाजपा सरकार लगी हुई है। इस दौरान जसबीर सिंह, सन्नी राजपूत व भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.