Zwigato Box Office Collection : कपिल शर्मा की फिल्म दूसरे दिन भी नहीं खींच पाई दर्शकों को अपनी ओर, इतने लाख का हुआ कलेक्शन

0
545
Zwigato Box Office Collection Day 2

आज समाज डिजिटल, Zwigato Box Office Collection Day 2 : अपने जोक्स से लोगों को लोट पोट करने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म ज्विगाटो दूसरे दिन भी दर्शकों को अपनी ओर नहीं खींच पाई है। नंदिता दास (Nandita Das) के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ (Zwigato) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन फिल्म रिलीज होने के पहले 2 दिन का कलेक्शन काफी कम रहा है।

ज्विगाटो से सभी को काफी उम्मीदें थी पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। वही फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करोड़ की गिनती में भी नहीं आया और फिल्म ने 42 लाख तक आकर दम तोड़ दिया। अब फिल्म की दूसरें दिन की कमाई भी सामने आ गई हैं। (Kapil Sharma Movie)

फिल्म 2 दिन बड़ी थोड़ी आगे

comedian kapil sharma new film zwigato first image out know movie date here  mkph | Kapil Sharma New Movie: कपिल शर्मा की नई फिल्म का पहला लुक आया  सामने, डिलीवरी बॉय के

17 मार्च 2023 को रिलीज हुई ज्विगाटो ने 2 दिन 65 लाख तक की कमाई की, जो पहले दिन से 23 लाख ही ज्यादा हैं। अब फिल्म की कुल कमाई 1.7 करोड़ हो चुकी हैं। इसके साथ ही बता दें की फिल्म को देखने के लिए सिनमा घरों में कपिल के चाहने वालो का आना तो देखा लेकिन आम लोगो को कपिल की यह फिल्म सिनमा घरों में नहीं खिंच पाए।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान सुपर लीग 2023 : लाहौर कलंदर्स ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से हराया

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कर डाली ये बड़ी भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : धोनी के प्रति दीवानगी ऐसी कि शादी के कार्ड पर भी छपवा डाली एमएस धोनी की फोटो

ये भी पढ़ें : वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook