Zoom Seminar : पॉवर ऑफ चॉइस पर ऑनलाइन जूम सेमिनार

0
328
ऑनलाइन जूम सेमिनार
ऑनलाइन जूम सेमिनार

Aaj Samaj (आज समाज), Zoom Seminar,  उदयपुर :
बीइंग मानव की ओर से हर माह की 23 तारीख को होने वाला ऑनलाइन जूम सेमिनार आज पॉवर ऑफ चॉइस विषय पर होगा।

मशहूर फिल्म अभिनेत्री और मॉटिवेशनल स्पीकर शालिनी चन्द्रन प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगी।

बीइंग मानव एक्सटेंशन कमेटी की चेयरपर्सन सुनीता सिंघवी ने बताया कि शालिनी अपने शो में पॉवर ऑफ चॉइस क्या है? हम सही निर्णय क्यों नहीं ले पाते? हॉं और ना कहने का महत्व क्या है? आदि प्रमुख शंकाओं का समाधान अपने शो में करेंगी।

उल्लेखनीय है कि हर माह की 23 तारीख को इस तरह का शो आयोजित किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Free Operation Of Children : जिन बच्चों को सुनने व बोलने में दिक्कत, उनका होगा निशुल्क आप्रेशन

यह भी पढ़ें : Heath Tips For Body : रात के खाने के बाद अगर आप भी करते है ये गलतियां तो आपका शरीर बन सकता है बीमारियों का घर

Connect With Us: Twitter Facebook