Zoom Meeting of son killed his father during: जूम मीटिंग के दौरान बेटे किया अपने पिता की हत्या, किचन के चाकूओं से 15 बार किया हमला

0
305

न्यूयॉर्क। न्यूयार्क में बेहद हैरान और परेशान करने वाला मंजर सामने आया। एक बेट ने अपने पिता को 15 बार चाकू मारकर उनकी हत्या उस वक्त कर दी जब जूम पर वह बीस लोगों के साथ मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने लाइव देखा कि किस तरह से बेटे ने अपने पिता पर चाकूओं से कई वार किए। स्काई न्यूज के अनुसार, 72 साल के ड्वाइट पॉवर्स कई लोगों के साथ जूम चैट पर थे, जब उनके 32 वर्षीय बेटे थॉमस स्कली पॉवर्स ने उन पर हमला किया। इस घटना को देखते ही लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में कहा, स्कली पॉवर्स पिता की हत्या करने के बाद घर से फरार हो गया था लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया गया।