• 16 से 18 अक्तूबर को होगा युवा महोत्सव का शानदार आयोजन
  • 41 विधाओं में 2200 विद्यार्थी बिखेरेंगे अपनी प्रतिभा की छंटा
Aaj Samaj (आज समाज),Zonal Youth Festival Will Be Organized In Arya College, पानीपत: कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निर्देशानुसार आर्य कॉलेज पानीपत में करनाल जोन के युवा महोत्सव का आयोजन 16 से 18 अक्टूबर को किया जाएगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि यह आर्य कॉलेज व पूरे पानीपत जिले के लिए गर्व का विषय है कि इस वर्ष का करनाल जोन का 46वां युवा महोत्सव पानीपत के आर्य कॉलेज में 16 अक्टूबर से 18 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल जोन के 82 महाविद्यालयों के लगभग 2500 प्रतिभागी तीन दिन चलने वाले इस युवा महोत्सव में 42 विधाओं में अपनी प्रतिभा छंटा बिखेरेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में कुवि के कुलपति प्रो.सोमनाथ सचदेवा शिरकत करेंगे

डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया युवा महोत्सव के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के कुलपति प्रो.सोमनाथ सचदेवा शिरकत करेंगे। आर्य कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि 46 वें युवा महोत्सव में इस बार हरियाणा प्रदेश के विलुप्त होते नृत्य लूर को मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। इस विधा को युवा महोत्सव में शामिल करने का उद्देश्य यही है की हरियाणा की संस्कृति को देश के साथ-साथ विश्व भर में पहचान मिले। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि करनाल जोन के युवा महोत्सव में आर्य पीजी कॉलेज गत 17 वर्षों से प्रथम स्थान, इंटर जोनल युवा महोत्सव में पिछले 6 वर्षों से प्रथम स्थान और गत वर्ष ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में आर्य कॉलेज ने  कुरुक्षेत्र  विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए इतिहास में पहली बार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को ओवरऑल चैंपियन बनाकर अपनी अमिट छाप बनाई है। इसके साथ ही साउथ एशियन इंटर यूनिवर्सिटी में भी आर्य कॉलेज के विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।