जीरकपुर, मेजर अली: स्थानीय सिगमा सिटी चौक से लेकर पूरे लोहगढ़ रोड पर अनेकों होटल खुल गए हैं, जहां पर नशे तथा अन्य गैर कानूनी गतिविधियां जोरों पर है। इसी तरह की एक घटना बीती रात करीब 10:30 बजे यहां पर हुई जिसमें दो लड़कियां तथा एक लड़का आपस में हाथापाई कर रहे हैं, और यहां पर होटल में नशा मिलने की बात भी कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मौके पर मौजूद सिगमा सिटी मार्केट कमेटी के पदाधिकारी तथा समाजसेवी अवतार सिंह सैनी ने बताया कि नशेड़ियों के बीच हुई हाथापाई कोई पहली घटना नहीं है। इस रोड पर अक्सर ही नशे के खरीददार तथा बेचने वाले देखे जा सकते हैं। यहां पर खुले हुए होटल गैरकानूनी कामों का अड्डा बने हुए हैं जो के छोटी-छोटी उम्र की लड़कियों को बिना कोई पहचान पत्र लिए भी कमरा दे देते हैं और गैर कानूनी कामों को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने बताया कि सिगमा सिटी चौक मार्केट कमेटी द्वारा पहले भी कई बार पुलिस को इस संबंधी शिकायतें दी जा चुकी है कि रात के समय इस रोड पर लड़कियां अक्सर घूमती देखी जा सकती है जो के अपने ग्राहकों के साथ बात करती तथा नशे करती देखी जा सकती हैं। एक तरफ तो पंजाब सरकार नशे के खिलाफ बड़े-बड़े अभियान चलाकर अपनी तारीफ के पुल बांधती रहती है और दूसरी तरफ इस लोहगढ़ रोड पर नशा सरेआम बिकता है जिसको शिकायत करने के बावजूद भी नहीं रोका जा रहा।
उन्होंने कहा कि रात को जब यह घटनाक्रम चल रहा था तो तुरंत उन्होंने पुलिस को फोन किया। फोन करने के 1 घंटे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, इतने समय के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह सभी लोग मौके से फरार हो चुके थे। उन्होंने कहा कि जब यह लोग सरेआम कह रहे हैं कि यहां पर चिट्टा बिक रहा है तो पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं करती? कहां है पुलिस? कहां है विधायक और कहां है लोकल पार्षद? उन्होंने आगे कहा के यहां पर पुरे रोड का माहौल इतना खराब हो चुका है के यहां पर आम घरों की महिलाओं का निकलना मुश्किल हुआ पड़ा है।
कोट्स
मामला मेरे संज्ञान में है। यहां पर आने वाले समय में लगातार चेकिंग की जाएगी और अगर कोई गैर कानूनी काम करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जसकमल सिंह सेखों, प्रभारी थाना जीरकपुर।
यहां पर यह बात भी जिक्र योग्य है के इस क्षेत्र में धड़ाधड़ होटल खुल रहे हैं जो के शोरूम में ही खोले जा रहे हैं। यहां पर यह प्रश्न उठना है के क्या इन होटल के नक्शे पास है? क्या इनके पास फायर विभाग से एनओसी प्राप्त की हुई है? क्या यह कमरा देते समय ग्राहक से सही पहचान पत्र लेकर पूरी जांच के बाद ही किराए पर कमरा देते हैं? क्या इन होटल संचालकों के पास अपने ग्राहकों के लिए सही पार्किंग की जगह है? इन सारे सवालों के जवाब या तो होटल संचालक दे सकते हैं और या नगर कौंसिल के अधिकारी तथा फायर सेफ्टी विभाग।
इस संबंधी जानकारी लेने के लिए जब नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…