Zilla Parishad Vice Chairman Suresh Arya Joined Congress Party : बीजेपी समर्थित जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सुरेश आर्य मलिक ने थामा कांग्रेस का दामन 

0
242
Zilla Parishad Vice Chairman Suresh Arya Joined Congress Party
Zilla Parishad Vice Chairman Suresh Arya Joined Congress Party

Aaj Samaj (आज समाज), Zilla Parishad Vice Chairman Suresh Arya Joined Congress Party ,पानीपत : हरियाणा में सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव -2024 की तैयारियों में जुटी हुई हैं और इसके चलते पार्टियों के पदाधिकारियों के बीच अदला-बदली का दौर तेजी से चल रहा है। इसी बीच पानीपत से बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेपी समर्थित जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सुरेश आर्य मलिक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने दिल्ली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के आवास पर जाकर पार्टी जॉइन की है। जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें पटका पहना कर पार्टी में स्वागत किया। पानीपत जिला परिषद के चुनावों में वार्ड 14 से बीजेपी समर्थित सुरेश आर्य ने जीत हासिल की थी।

 

सुरेश आर्य ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था

इन्होंने न केवल जीत हासिल की, बल्कि जिला परिषद के उप प्रधान के लिए भी दावेदारी ठोकी थी। जिसमें 17 पार्षदों में से 16 ने वोटिंग की थी। इन 16 में से 9 पार्षदों ने सुरेश आर्य को वोट किया था। उल्लेखनीय है कि सुरेश आर्य बहुत लंबे समय तक इनेलो के वरिष्ठ नेता रहे। बाद में उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया। इस बार हुए जिला परिषद के चुनावों के दौरान सुरेश आर्य मलिक ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्होंने जीत भी हासिल की थी। इसके बाद जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनावों की दौड़ा शुरू हुई। इसके बाद सुरेश आर्य करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के संपर्क में आए। उन्होंने पार्टी के प्रति विश्वास जताया। साथ ही बीजेपी की विचारधारा पर चल कर काम करने के बारे में कहा। सुरेश, की जिम्मेदारी संजय भाटिया ने ली और उन्हें उप-प्रधान पद का दावेदार बनाते हुए सभी पार्षदों को अपने भरोसे में लिया और सुरेश को वोटिंग करवाई।

 

 

यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : नांगल चौधरी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन

यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabhashree : धर्म के बिना शासन नहीं चल सकता

Connect With Us: Twitter Facebook