Aaj Samaj (आज समाज), Zilla Parishad Vice Chairman Arya Suresh Malik, पानीपत :  रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत गांव बबैल की चौपाल में आर्य सुरेश मलिक गांव के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों व युवा साथियों से मिले, जिसमें गांव के लोगों ने गांव की अनेक समस्याओं से जिला परिषद के वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक को अवगत कराया, जिसके जवाब में आर्य ने अपने वक्तव्य में अपने पूरे सामर्थ्य अनुसार सभी समस्याओं को हल करने और जो समस्याओं के अधिकार क्षेत्र से बाहर है, उनमें साथ मिलकर चलने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी जीता अहलावत, चौधरी रामकिशन अहलावत, करतार अहलावत, मेजर जिले सिंह अहलावत, सुनील फ़ौर धनसौली चेयरमैन, रमेश कुमार हरियाणा पुलिस, कर्मवीर चक्कीवाला, रकम सिंह, कृष्ण उर्फ बाबा, मास्टर रविंद्र अहलावत, सुरेश कश्यप, मेहरदीन, डॉक्टर रामकरण, सुभाष अहलावत, देवेंद्र अहलावत, राज सिंह छोटा, प्रवीण अहलावत व सत्यवान अहलावत मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook