नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
- जिला प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंध
- डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर की अध्यक्षता में रेंडमाइजेशन के जरिए मतगणना अधिकारियों के टेबल तय
- रिजर्व सहित 124 काउंटिंग टीम लगाई
- तीन खंडों को छोड़कर 14 टेबल लगेंगे
- प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर तथा एक काउंटिंग असिस्टेंट रहेंगे
- हरियाणा चुनाव आयोग के डैशबोर्ड पर रहेगी पल-पल की अपडेट
- मतगणना अधिकारी 6:00 बजे पहुंचेंगे केंद्र पर
जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों की 27 नवंबर को होने वाली मतगणना की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मतगणना के संबंध में आज लघु सचिवालय में उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर की अध्यक्षता में एनआईसी द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतगणना अधिकारियों की रेंडमाइजेशन के जरिए ड्यूटी तय की गई। इस दौरान सभी आरओ तथा एआरओ मौजूद रहे।
डीसी ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति का मतदान ईवीएम के जरिए हुआ था। सरपंच व पंचों के मतों की गिनती मतदान के दिन ही हो चुकी थी। अब जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों के मतों की गणना होगी। यह कार्य संबंधित स्ट्रांग रूम पर होगा। वहीं पर सभी मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
1 काउंटिंग सुपरवाइजर रहेगा
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पहले एक टेबल पर 3 काउंटिंग असिस्टेंट लगाए गए थे। नए निर्देशों के अनुसार अब प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग असिस्टेंट तथा 1 काउंटिंग सुपरवाइजर रहेगा। उन्होंने बताया कि नए निर्देश अनुसार अब रिजर्व सहित 248 मतगणना अधिकारी लगाए गए हैं। जिला में कुल रिजर्व सहित 124 काउंटिंग टीम बनाई गई है। इसमें 8 काउंटिंग टीम रिजर्व हैं।
उन्होंने बताया कि सीहमा व सतनाली खंड में 12 प्लस 1 तथा निजामपुर खंड में 8 प्लस 1 टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा शेष सभी खंडों में 14 प्लस 1 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर तथा एक काउंटिंग असिस्टेंट रहेंगे। जिला परिषद महेंद्रगढ़ के 19 वार्ड और सभी आठ खंडों में पंचायत समिति के सदस्यों के 151 पदों की मतगणना होगी।
सुबह 6:00 बजे पूरे स्टाफ को मतगणना केंद्र पर पहुंचना
आज हुई रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में सभी मतगणना अधिकारियों को उनके खंडों के बारे में जानकारी दे दी गई है। टेबल की जानकारी सुबह दी जाएगी। 27 नवंबर को सुबह 6:00 बजे पूरे स्टाफ को मतगणना केंद्र पर पहुंचना है। उस दिन भी पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें संबंधित टेबल बताए जाएंगे। उसके बाद 8 बजे मतगणना शुरू होगी।
उपायुक्त ने बताया कि मतगणना की पल-पल की जानकारी हरियाणा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर बनाए गए डैशबोर्ड पर आती रहेगी। कोई भी नागरिक इस डैशबोर्ड पर मतगणना की जानकारी देख सकता है।
इन केंद्रों पर होगी मतगणना
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि नारनौल खंड के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल, निजामपुर खंड के लिए राजकीय महिला कॉलेज नारनौल, नांगल चौधरी खंड के लिए क्लब हाल नारनौल, अटेली खंड के लिए पीआर सेंटर नारनौल तथा सिहमा खंड के लिए राजकीय महिला प्रशिक्षण केंद्र नारनौल, महेंद्रगढ़ खंड के लिए राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज महेंद्रगढ़, कनीना खंड के लिए राजकीय महाविद्यालय कनीना तथा सतनाली खंड के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
ये भी पढ़े: एमबीबीएस छात्रों की हड़ताल के चलते मरीज हुए परेशान