पटियाला। हाथरस में दलितों बेटी पर हुए अत्याचार का मामला ठंडा नहीं हुआ और पंजाब के जलालाबाद में दलित के साथ मारपीट और उस के मुँह और पेशाब करने का मामला सामने आया है। गाँव चक्क जानीसर छिम्बे वाला से दलित युवक पर अत्याचार की घटना सामने आई है। गाँव के जमींदारों की तरफ से एक गरीब परिवार के नौजवान को चोरी करने के अरोप के अंतर्गत पकड़ कर बेरहमी के साथ मारपीट की और ज़बरदस्ती उससे चोरी के मनाने का दबाव डाला गया। उस के बाद उसके मुँह में घनौनी हरकत करते हुए पेशाब डाल दिया और बेरहमी के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस घटना में ज़ख़्मी हुए नौजवान को दलित परिवार के ही पारिवारिक सदस्यों की तरफ से जलालाबाद के सरकारी हस्पताल में भरती करवाया गया।थाना वेरोका की पुलिस ने ज़ख़्मी हुए नौजवान के बयानों पर अलग अलग धारायें के अंतर्गत चक्क जानीसर के तीन व्यक्तियों ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर कर उन की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
जलालाबाद के सिवल हस्पताल के में इलाज अधीन पीडित गोरा सिंह और उसके भाई गगन के की तरफ से मीडिया को सारी घटना बारे बताया गया । इस मामलो में थाना वैरोका के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि उनको जानकारी मिली थी और उनकी तरफ से पीडित के बयानों के आधार पर अलग अलग धारायें के अंतर्गत आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की खोज के में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपियें को गिरफ़्तार कर लिया जाऐगा
परमजीत कुमार, थाना वैरोके ऐसऐचओ
उधर इस सारी घटना की चर्चा लोगों के में बहुत तेज़ी के साथ हो रही है और आरोपियें की तरफ से पीडित के साथ मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया और वायरल हो रही है फ़िलहाल पुलिस के की तरफ से कार्यवाही की बात कही जा रही है परन्तु इस तरह की घटनाएँ समाज के में सांती पसंद लोगों के लिए चिंता का विषय हैं