Zakir Hussain Death: तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर बॉलिवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, सोनाली बेंद्रे, रणवीर सिंह, अनुप जलोटा, रितेश देशमुख अभिनेता मनोज बाजपेयी और तलत अजीज सहित तमाम सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी है। अमिताभ ने लिखा- एक प्रतिभा, एक बेजोड़ उस्ताद, एक अपूरणीय क्षति, जाकिर हुसैन हमें छोड़कर चले गए।
तबले से निकली शंख और डमरू की ध्वनि…
90 के दशक की जनरेशन को तबले पर थिरकती वो जादुई उंगलियां जरूर याद होंगी, जिनसे निकली धुन कुछ सेकंड के उस विज्ञापन में ही ‘वाह उस्ताद वाह’ कहने को मजबूर कर देती थी। यूं तो उस्ताद जाकिर हुसैन के तमाम वीडियोज में उनकी थिरकती उंगलियों का जादू समाया है, पर तबले से निकली शंख और डमरू की ध्वनि सुनकर ऐसा लगता है, जैसे खुद मां सरस्वती साधक (उस्ताद) की तपस्या से प्रसन्न होकर उसके वादन में उतर आई हों।
लीजेंड तबला वादक जाकिर हुसैन की उपलब्धियां
- जाकिर हुसैन को 1988 में सबसे कम उम्र 37 साल में पद्मश्री अवॉर्ड मिला
- 2002 में पद्म भूषण मिला
- 2006 में कालिदास सम्मान से नवाजे गए
- 2009 में ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट एल्बम को ग्रैमी मिला
- 2024 में पद्म विभूषण से सम्मानित किए गए
- 2024 में एक साथ 3 ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया