नई दिल्ली। अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद पर फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट केजज रंजन गोगई को सुरक्षा के लिए जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट केपूर्व जज को जेड प्लस सुरक्षा सीआरपीएफ मुहैया कराएगी। गौरतलब है कि जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देश केचुनेहुए लोगों को ही दी जाती है। केंद्र सरकार की ओर से इसका निर्णय लिया जाता है। खुफिया विभागों से मिली सूचना के आधार पर जेड प्लस और अन्य तरह की सुरक्षा वीआईपी लोगों को दी जाती है। गौरंतलब है कि 9 नवंबर 2019 को तत्कालीन चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया रंजन गोगोई और चार अन्य जजों की पीठ ने अयोध्या विवाद पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। पीठ ने विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया था।