Yuzvendra with RJ Mahvash : चहल और महवाश की तस्वीर ने मचाया बवाल, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

0
115
Yuzvendra with RJ Mahvash : चहल और महवाश की तस्वीर ने मचाया बवाल, जानें आखिर क्या है पूरा मामला
आज समाज, नई दिल्ली: Yuzvendra with RJ Mahvash : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश साथ नजर आए। दोनों की वायरल हुई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस तस्वीर के सामने आने के बाद चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का एक रहस्यमयी (क्रिप्टिक) पोस्ट चर्चा में आ गया, जिसे लोग इस पूरे मामले से जोड़कर देख रहे हैं।

फैंस दोनों को लेकर लगा रहे ये अटकलें 

दोनों की वायरल हुई तस्वीरें इंटरनेट पर आते दोनों के बीच दोस्ती को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं। इस पर अभी तक न तो चहल और न ही धनश्री ने कोई आधिकारिक बयान दिया है।अब देखने वाली बात होगी कि क्या धनश्री इस पूरे मामले पर खुलकर कुछ कहती हैं या फिर यह मामला सिर्फ एक संयोग भर था।

धनश्री वर्मा ने कही ये बात 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा—कुछ चीजें वक्त के साथ बदल जाती हैं, लेकिन सच्चाई हमेशा बनी रहती है।” हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस इस पोस्ट को चहल और महवश की वायरल तस्वीर से जोड़ रहे हैं।

फैंस के बीच चर्चाओं का दौर शुरू

धनश्री की स्टोरी के बाद फैंस के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कुछ यूजर्स ने इसे उनकी नाराजगी बताया। तो कुछ का कहना है कि यह सिर्फ एक सामान्य पोस्ट हो सकती है। वहीं, कुछ लोगों ने दावा किया कि चहल और धनश्री के बीच रिश्ते में खटास आ गई है।