Yuvraj shared the workout video, Kaif-Gambhir took a lot of fun: युवराज ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, कैफ-गंभीर ने लिए जमकर मजे

0
309

नई दिल्ली। लॉकडाउन में बाहर न निकलने की सूरत में भारतीय क्रिकेटर अक्सर अपने वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। साथ ही अन्य साथी क्रिकेटरों को वही एक्सरसाइज करने के लिए चैलेंज भी देते हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उनके इस वीडियो पर पूर्व साथी क्रिकेटर मोहम्मद कैफ समेत कई क्रिकेटरों ने उन्हें ट्रोल किया है।
युवराज सिंह को कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन में शायद पहली बार ट्रेनिंग करते हुए देखा गया है। इस वीडियो में युवराज जमकर पसीना बहा रहे हैं। कई क्रिकेटरों ने उनके इस वीडियो पर रिएक्ट किया। सबसे फनी था मोहम्मद कैफ का ट्वीट। उन्होंने लिखा कि भाई अब तुम फिटनेस चैलेंज भेजो मेरे लिए।
कैफ ने यह इसलिए कहा कि क्योंकि अभी हाल ही में स्टार आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक-दूसरे को काफी कठिन-कठिन चैलेंज दिए थे। चूंकि फिटनेस के मामले में कैफ युवराज से ज्यादा फिट हैं इसलिए उन्होंने युवराज से यह सब कहा। युवराज सिंह की इस पोस्ट पर पार्थिव पटेल और गौतम गंभीर ने भी ट्वीट किया। पार्थिव पटेल ने लिखा कि तुम थक गए होगे। सारी एक्सरसाइज फिर से एक बार करो। इस वीडियो पर गौतम गंभीर ने लिखा कि लग रहा है लॉकडाउन की वजह से तुम्हें पेट निकालने में आसानी हुई है।
युवराज सिंह ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैचों में हिस्सा लिया है। इस सभी मैचों में उनके बल्ले से 11 हजार से ज्यादा रन निकले हैं वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 148 विकेट लिए हैं।