Yuvraj of Dubai fulfills wish of seven year old child suffering from cancer : दुबई के युवराज ने पूरी की कैंसर से पीड़ित सात वर्षीय बच्चे की इच्छा

0
260

नई दिल्ली। कैंसर से पीड़ित सात वर्षिय बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए दुबई के युवराज शेख हमदान इस बच्चे को मिलने के लिए आए। शेख हमदान ने बच्चे के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। ‘गल्फ न्यूज’ ने बताया कि तीसरे चरण के कैंसर से जूझ रहे हैदराबाद के अब्दुल्ला हुसैन ने सोशल मीडिया के जरिए इच्छा जताई थी कि वह अपने आदर्श शेख हमदान से मिलना चाहता है जिसके बाद एक समाचार चैनल पर भी यह खबर दिखाई गई थी।
शेख हमदान के साथ मुलाकात के बाद अब्दुल्ला की मां नौशीन फातिमा ने ‘गल्फ न्यूज’ से बातचीत के दौरान अपने बच्चे और परिवार की खुशी के लिए आभार व्यक्त किया था। उन्होंने कहा, ”महामहिम से मुलाकात के बाद से अब्दुल्ला बहुत खुश है। उनसे मिलना मेरे बच्चे की सबसे बड़ी हसरत थी। अल्लाह का शुक्र है कि उसकी हसरत पूरी हुई।” नौशीन फातिमा ने कहा कि शेख हमदान से मुलाकात के बाद अब्दुल्ला उनका और बड़ा प्रशंसक हो गया है।