Yuvi Made dance Gayle and Russell on Punjabi songs: युवी ने गेल और रसेल को पंजाबी गानों पर नचाया

0
243

ओंटोरियो। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और धुंधाधार बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने कनाडा के ओंटोरियों में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने हाल ही में अतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब वह ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी कर रहे हैं। युवी यहां पर शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। इस बीच टूनार्मेंट के बीच में मिले ब्रेक में उन्होंने क्रिस गेल और आंद्रे रसेल के साथ मिलकर जमकर मस्ती की। आंद्रे रसेल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युवराज सिंह और क्रिस गेल पंजाबी गाने पर डांस करते नजर आए हैं। युवी ने ‘तैनू सूट सूट करदा’ गाने पर पंजाबी डांस किया तो गेल और रसेल ने मिलकर ‘सिप-सिप पी गयां’ गाने पर जमकर डांस किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।लोबल टी20 कनाडा लीग में युवी तीन पारियों में 94 रन बना चुके हैं। टोरंटो नैशनल्स की कप्तानी कर रहे युवी ने सोमवार (29 जुलाई) को विनीपेग हॉक्स के खिलाफ 26 गेंद पर 45 रन जड़ डाले। युवी ने इस दौरान चार चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि युवराज सिंह की टीम को हार का सामना करना पड़ा।