मनोज वर्मा, कैथल:
आज यूथ वीरागनाऐं संस्था (रजि) ने जनकपुरी कॉलोनी वार्ड नं. 9 करनाल रोड कैथल में मुफ्त सिलाई सेंटर का आज शुभारंभ किया। इस सिलाई सेंटर में 25 महिलाओं को मुफ्त में सिलाई सिखाई जाएगी और डिप्लोमा होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस सिलाई सेंटर में रीना सभी महिलाओं को सिलाई सिखाएंगी।
यूथ वीरांगनाएं हमेशा देश की भलाई के लिए रहती हैं अग्रसर
यूथ वीरांगनाएं हमेशा देश की भलाई के लिए अग्रसर रहती हैं जैसे नशा छुडवाना, कन्या भ्रूण हत्या रोकना, महिलाओं को सिलाई सिखाना, गर्भवती महिलाओं का पालन-पोषण करना आदि। महिलाएं यहां से मुफ्त में सिलाई सीख कर वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकती हैं। सिलाई के माध्यम से जो भी उनकी कमाई होगी उससे वह अपना खर्चा कर सकती हैं या अपने पति का घर खर्च में हाथ बटा सकती हैं। इस अवसर पर वार्ड नं. 9 के पार्षद बलजीत ने इस सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया और यूथ वीरामनाओं के इस कार्य को बहुत सराहा। उन्होंने कहा कि मुझसे जितना होगा मैं भी आप सब की इस नेक कार्य में मदद करूंगा। इस अवसर पर यूथ वीरागनाऐं जिला अध्यक्ष रूबी अरोड़ा, पूजा ढींगरा, अनीता, ममता, सुनीता, कविता, रीतू, सुदेश, रीना, संतरी, संतोष, नीता, संतरो आदि उपस्थित थी।
ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित