युवा शक्ति सेवा समिति द्वारा गुरू नानक मार्किट में मां भगवती के जागरण का आयोजन

0
328
युवा शक्ति सेवा समिति द्वारा गुरू नानक मार्किट में मां भगवती के जागरण का आयोजन
युवा शक्ति सेवा समिति द्वारा गुरू नानक मार्किट में मां भगवती के जागरण का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। युवा शक्ति सेवा समिति द्वारा शनिवार रात को एसडी कॉलेज रोड पर पंजाब नैशनल बैंक के पीछे गुरू नानक मार्किट में मां भगवती के जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में आप नेता एवं उद्योगपति राकेश चुघ ने बतौर मुख्य अतिथि ज्योत प्रचण्ड की और विशिष्ठि अतिथि के रूप में गुरूनानक हैंडलूम मार्किट के प्रधान स. हरजिंद्र सिंह, सुखदेव कालड़ा प्रधान, दी पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन के प्रधान कालू सचदेवा व राजेश राठी मौजूद रहे।

 

 

युवा शक्ति सेवा समिति द्वारा गुरू नानक मार्किट में मां भगवती के जागरण का आयोजन
युवा शक्ति सेवा समिति द्वारा गुरू नानक मार्किट में मां भगवती के जागरण का आयोजन

मास्टर बोबी व ममता कौर ने माता के भजनों का गुणगान किया

जागरण में दिल्ली से आए मास्टर बोबी व ममता कौर ने माता के भजनों का गुणगान किया। इस मौके पर तरूण नागपाल, गौतम दुआ, बिन्नी कटारिया, त्रिलोचन सेठी, कैलाश, जयदयाल संदुजा, किशोर संदुजा, राजू, जतिन व संचित चुघ आदि मौजूद रहे। वहीं युवा शक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself

Connect With Us : Twitter Facebook