Aaj Samaj (आज समाज), Yuva Sangam Stage, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारत के विभिन्न राज्यों के युवाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और विविधता में एकता के मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत ‘युवा संगम चरण 4‘ विद्यार्थी विनिमय कार्यक्रम शुरु किया है।
विद्यार्थी विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ छात्रा सुश्री सृष्टि जलाल का चयन युवा संगम चरण 4 के लिए हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने छात्रा सृष्टि जलाल को बधाई देते हुए कहा कि अवश्य ही इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागी को मेजबान राज्य की कला-संस्कृति को जानने-समझने का अवसर मिलेगा।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में एमए अंग्रेजी में अध्ययनरत सृष्टि को कर्नाटक की विविधता, संस्कृति और क्षेत्रीय अभिव्यक्तियों को समझने, राज्य की परंपराओं और रीति-रिवाजों को जानने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार व विभाग के संकाय सदस्यों ने भी सृष्टि जलाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi : देश में जातिगत गणना और ‘आर्थिक मैपिंग’ कराएंगे : राहुल गांधी
यह भी पढ़ें : Sela Tunnel : पीएम ने किया विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन