Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार

0
137
हकेवि पहुंचे पश्चिम बंगाल के विद्यार्थी कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के साथ।
हकेवि पहुंचे पश्चिम बंगाल के विद्यार्थी कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के साथ।
  • युवा संगम फेज चार के अंतर्गत हकेवि पहुंचे पश्चिम बंगाल के विद्यार्थी
  • हरियाणा राज्य की कला, संस्कृति व पर्यटन से अवगत कराने का प्रयास

Aaj Samaj (आज समाज),Yuva Sangam Hakevi, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने और विद्यार्थियों को विभिन्न राज्यों की कला, संस्कृति व पर्यटन से रूबरू कराने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा संगम फेज चार के अंतर्गत पश्चिम बंगाल के विद्यार्थियों का एक समूह हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ पहुंचा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर), कोलकाता के नेतृत्व में पहुंचे इस समूह के विद्यार्थियों का स्वागत किया और कहा कि अवश्य ही यह यात्रा उन्हें हरियाणा और यहां की कला, संस्कृति को करीब से जानने समझने में मददगार साबित होगी।
कुलपति ने इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय की ओर आयोजित कार्यक्रम युवा संगम के संबंध में कहा कि यह प्रयास यकीनन समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोना का कार्य कर रहा है।

प्रो. टंकेश्वर कुमार ने पश्चिम बंगाल से आए विद्यार्थियों का परिचय हरियाणा से कराते हुए कहा कि यह वहीं राज्य है जो आबादी में भले ही देश की कुल आबादी का दो प्रतिशत के आसपास है लेकिन जब बात योगदान की आती है तो सेना, खेल, कृषि व पशुधन के मामले में इस राज्य का योगदान दस प्रतिशत से भी अधिक है। कुलपति ने विद्यार्थियों को हरियाणा के इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि बंगाल और हरियाणा दोनों ही राज्यों ने विभाजन का दर्द झेला है। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय व आईआईएसईआर, कोलकाता के शिक्षकों की भी सराहना की, जिनके प्रयासों से दोनों ही राज्यों के विद्यार्थियों के बीच आपसी मेलजोल का यह आयोजन संभव हो सका।

विश्वविद्यालय परिसर में पश्चिम बंगाल से आएं विद्यार्थियों व शिक्षक प्रतिनिधियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार के स्वागत भाषण के साथ हुई। उन्होंने अपने संबांधन में इस आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात विश्वविद्यालय में गठित एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति के सदस्य डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा हरियाणा राज्य से युवा संगम के लिए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का चयन सहयोगी संस्थान के रूप में किया जाना गर्व का विषय है।

उन्होंने इस अवसर पर युवा संगम फेस चार के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि इस यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल से आया प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के पुस्तकालय, इनोवेशन सेंटर, इतिहास विभाग में स्थापित म्यूजियम व शैक्षणिक खंडों के साथ-साथ स्थानीय खुड़ाना गांव स्थित मंदिर, माधोगढ़ का किला, राखीगढ़ी, नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल, कुरुक्षेत्र, मोरनी हिल्स, सकुना लेक, रॉक गार्डन व आईएएफ म्यूजियम का भी भ्रमण करेगा।

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालयमें एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के नोडल ऑफिसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस यात्रा में विद्यार्थियों के साथ आए शिक्षक अरुण दत्ता, अविजीत देबनाथ, भासवती भौमिक और शुभांकर दास का आभार व्यक्त किया। डॉ. मीणा ने कहा कि अवश्य ही यह यात्रा युवा संगम के उद्देश्य की प्राप्ति में मददगार साबित होगी।

इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति के सदस्य डॉ. श्रीराम पांडे, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अभिषेक जिंदल, डॉ. विष्णु कुचेरिया, डॉ. देवेंद्र राजपूत, डॉ. विद्युलता व प्रो. बीरपाल सिंह यादव साहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थी, शोधार्थी जिनमें अन्नु, हेमलता, मोनिका व प्योधि आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Sweep Activity: नारनौल के पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Food Safety Act: एक माह में 7 मिसब्रांडेड, 7 अवमानक व 2 अपंजीकृत के केसों में 9 लाख 46 हजार 487 रूपए के चालान