Yuva Ekta Manch व डॉ विकास बिड्डू ने आंखों की जांच की व फ्री दवाइयां वितरित की

0
176
Yuva Ekta Manch
Yuva Ekta Manch
Aaj Samaj (आज समाज),Yuva Ekta Manch,पानीपत : पानीपत के गांव उरलाना कलां में युवा एकता मंच व डॉ विकास बिड्डू ने आंखों की जांच की व फ्री दवाइयां वितरित की। डॉ विकास बिड्डू ने बताया कि उरलाना कलां में आंखों की बीमारी काफ़ी फैल चुकी है। गांव की आबादी का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा इस बीमारी की चपेट मे आ गया था। गांव के युवाओं के साथ मिल कर आपस में पैसे इकट्ठे कर लगभग 1500 आँखो में डालने की दवा  मंगवाई। डॉ विकास ने लोगों की आंखों जांच की और लोगों को फ्री दवा दी और आंखों की बीमारी आगे न फैले इसके प्रति समझाया। लगभग 500 मरीजों ने इस कैंप का फायदा उठाया।