युवा चेतना क्लब ने रैडक्रॉस के सहयोग से लगाया शिविर – 110 यूनिट एकत्रित

0
369
युवा चेतना क्लब ने रैडक्रॉस के सहयोग से लगाया शिविर - 110 यूनिट एकत्रित
युवा चेतना क्लब ने रैडक्रॉस के सहयोग से लगाया शिविर - 110 यूनिट एकत्रित

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत । युवा चेतना क्लब द्वारा स्थानीय सनराईज हस्पताल में रैडक्रॉस पानीपत के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे समाजसेवी सुभाष कुहाड़, विशिष्ट अतिथि प्रवीन शर्मा का क्लब के प्रधान विपिन दहिया सहित सुधाकर पांडे प्रिंसिपल साहब सिंह रंगा ने फूलमालाओं से अतिथियों का स्वागत किया गया। रैडक्रॉस से डा. पूजा व ममता का भी सहयोग रहा। अतिथियों सुभाष कुहाड़ व प्रवीन शर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त कई लोगों के जीवन को बचाने के काम आता है। इसलिए हमें स्वयं तो रक्तदान करना चाहिए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

 

युवा चेतना क्लब ने रैडक्रॉस के सहयोग से लगाया शिविर - 110 यूनिट एकत्रित
युवा चेतना क्लब ने रैडक्रॉस के सहयोग से लगाया शिविर – 110 यूनिट एकत्रित

शिविर में 110 यूनिट एकत्रित

रक्तदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने में युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं। प्रधान विपिन दहिया ने बताया कि शिविर में 110 यूनिट एकत्रित हुई। क्लब द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में भी क्लब के सदस्यों ने रैडक्रॉस पानीपत जाकर रक्तदान किया था। इसके अतिरिक्त पर्यावरण व जल संरक्षण, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सहयोग, कपड़े वितरण आदि कार्यक्रम भी किए जाते रहे हैं। इस अवसर पर सुधाकर पांडे, पुनीत, भगत सिंह, सतीश देहरा, प्रदीप सैनी, आशीष डिकाडला, यश, अंकित चौहान, रेणू धीमान, अनिल कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।