भिवानी: जिला स्तरीय इंटर सेंटर योग टूनार्मेंट में युक्त और प्रीति सेकेंड

0
466

पंकज सोनी, भिवानी:
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से गांव लेघा के गोमठ में जिला स्तरीय इंटर सेंटर योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर-12 से 15 आयु वर्ग के लडके व लड़कियों ने अपना दमखम दिखाया। जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता में कायाकल्प योग केंद्र के योगा खिलाड़ी युक्त शर्मा व प्रीति ने अपने अपने आयु वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेता खिलाडिय़ों का रविवार को विजय नगर स्थित कायाकल्प योग केंद्र में साथी खिलाडिय़ों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। कायाकल्प योग केंद्र की कोच रेनू वर्मा व कविता अहलावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद लंबे अरसे बाद खिलाडि?ों की टूनार्मेंट करवाई गई।

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित जिल स्तरीय योगा प्रतियोगिता में 12 से 15 आयु वर्ग के लडकों के मुकाबले में युक्त शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं प्रीति ने 12 से 15 आयु वर्ग लड़कियों के मुकाबले में उमदा प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों ही खिलाड़ी पहले भी राज्य स्तरीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। विजेता खिलाडि?ों को भविष्य की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। योगा केंद्र के खिलाड़ी कृष जावला, माधव, पारस, विहान, मुस्कान, महक, मन्नत, रिद्धिमा, मानवी, इशिका, हर्षित, देव ने भी बधाई दी।