Youtuber Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव पर गिरफ्तारी की तलवार

0
190
Youtuber Elvish Yadav
बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ।

Aaj Samaj (आज समाज), Youtuber Elvish Yadav, नई दिल्ली: रेव पार्टियों में सांपों का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। नोएडा पुलिस मामले में पांच लोगों (सपेरों) को गिरफ्तार कर चुकी है और एल्विश की तीन राज्यों में तलाश की जा रही है।

रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने का आरोप

पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में विदेशी लड़कियों और कथित तौर पर सांपों के जहर के साथ रेव पार्टी करने के मामले में एल्विश सहित छह लोगों के खिलाफ पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) की शिकायत के बाद वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भी बताया कि पार्टी में न केवल विदेशी लड़कियों का जमावड़ा था, बल्कि नशे के लिए जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था।

गिरफ्तार गिए गए लोगों के कब्जे से नौ सांप बचाए

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में गिरफ्तार गिए गए लोगों के कब्जे से नौ सांप बचाए गए हैं। आरोपी गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी के लिए एकत्रित हुए थे। मामले में गिरफ्तार सपेरों के परिवार के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई साल पहले से ही सांप रखना बंद कर दिया है। उन्हें बताया गया था कि एक बर्थडे पार्टी है, जहां बीन बजाने के लिए पहुंचना है। उन्होंने कहा, हम लोग बीन बजाने का काम करते हैं। एल्विस यादव कौन है हम नहीं जानते। नोएडा डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा, हमें जानकारी मिली थी कि सांपों और उनके जहर को लेकर कुछ व्यापार की संभावना है, इसके लिए तैयारी की गई थी।

एल्विश बेगुनाह हैं तो फरार क्यों : मेनका

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा, यह जो बंदा है इस पर हमारी नजर पहले से है। ये जो रिकॉर्ड करता है, उसमें ये सारे सांप पहनता है। इन सांपों को पहनना कानूनी तौर पर जुर्म है और ये सांपों को बेचता भी था। मेनका ने कहा, यह आदमी टीआरपी बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। अगर एल्विश बेगुनाह हैं तो फरार क्यों हैं? मेनका के आरोप पर एल्विश यादव ने कहा, ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम ने हमसे हिसाब की माफी भी तैयार रखिए। ये आदमी टीआरपी बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार था. उसकी गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.