YouTube: यूट्यूब ने व्यू काउंटिंग के सिस्टम में किया बदलाव

0
329
YouTube: यूट्यूब ने व्यू काउंटिंग के सिस्टम में किया बदलाव
YouTube: यूट्यूब ने व्यू काउंटिंग के सिस्टम में किया बदलाव

31 मार्च से लागू होंगे नए नियम
YouTube (आज समाज) नई दिल्ली: यूट्यूब ने व्यू काउंटिंग के सिस्टम में बदलाव किया है। नए नियम के तक अब शॉर्ट्स वीडियो को कितनी बार प्ले या रिप्ले किया गया है, उसी आधार पर व्यूज काउंट होंगे। पहले की तरह यह जरूरी नहीं होगा कि वीडियो कितने सेकंड तक देखा गया है। इससे सीधा फायदा यह होगा कि क्रिएटर्स के शॉर्ट्स पर पहले की तुलना में अधिक व्यूज दिखेंगे।

यह अपडेट टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स की तरह व्यू काउंटिंग को अधिक लचीला बना देगा। यह नया नियम 31 मार्च 2025 से लागू होगा, जिससे क्रिएटर्स को अपने वीडियो की परफॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी।

क्रिएटर्स की कमाई के नियम पहले की तरह ही बने रहेंगे

क्रिएटर्स की आमदनी को लेकर भी यूट्यूब ने स्थिति साफ कर दी है। कंपनी का कहना है कि नए बदलाव से YouTube Partner Program (YPP) या मॉनेटाइजेशन सिस्टम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी क्रिएटर्स की कमाई के नियम पहले की तरह ही बने रहेंगे।

हालांकि, नए मैट्रिक्स से उन्हें अपने वीडियो की रीच और एंगेजमेंट का बेहतर अंदाजा होगा, जिससे वे अपनी कंटेंट स्ट्रेटेजी को और मजबूत कर सकते हैं। यूट्यूब ने कहा है कि क्रिएटर्स को पुराने व्यूज डेटा को देखने का विकल्प भी मिलेगा। वे यूट्यूब एनालिटिक्स के एडवांस्ड मोड में जाकर पहले के व्यू काउंटिंग सिस्टम से तुलना कर सकेंगे।

मिलेंगे ज्यादा व्यू

क्रिएटर्स को यूट्यूब के नए नियम से फायदा होने वाला है। अब छोटे और नए क्रिएटर्स को ज्यादा व्यूज मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। शॉर्ट्स पर वीडियो को बार-बार देखने वाले यूजर्स से एंगेजमेंट ग्रोथ होगी। क्रिएटर्स अपने कंटेंट को और ज्यादा इंटरएक्टिव और आकर्षक बना पाएंगे।