यूट्यूब ने युवा दर्शकों को बचाने के लिए उठाया कदम
YouTube (आज समाज) नई दिल्ली: यूट्यूब ने गैर-कानूनी गैंबलिंग ऐप्स व वेबसाइट्स को प्रमोट करने वाले क्रिएटर्स पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। यूट्यूब ने फैसला किया है कि ऐसे क्रिएटर्स के अकाउंट को बैन किया जाएगा। यूट्यूब ने यह नियम युवा दर्शकों को बचाने के लिए बनाए है। इन क्रिएटर्स वीडियो भी भी प्लेटफॉर्म से हटाए जाएंगे। नए नियमों के तहत अगर कोई क्रिएटर गैर-कानूनी गैंबलिंग ऐप्स या वेबसाइट्स का लोगो या लिंक अपने कंटेंट में दिखाएगा, तो उसका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है।

गूगल की नीतियों के मुताबिक, भारत में गैंबलिंग विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही आॅनलाइन केसिनो गेम्स का प्रमोशन भी बैन है। बावजूद इसके, भारत में आॅनलाइन गैंबलिंग साइट्स पर हर महीने करोड़ों लोग विजिट करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ तीन महीनों में 4.3 करोड़ विजिट्स गैंबलिंग साइट्स पर रिकॉर्ड की गई हैं।

तुरंत हटा दिया जाएगा कंटेंट

यूट्यूब उन वीडियो पर एज रेस्ट्रिक्शन लगाएगा जो गैंबलिंग साइट्स या ऐप्स को प्रमोट करते हैं। ये वीडियो साइन-आउट यूजर्स और 18 साल से कम उम्र के दर्शकों को नहीं दिखाए जाएंगे। अगर कोई क्रिएटर गैंबलिंग से गारंटीड रिटर्न मिलने का दावा करता है, तो उसका कंटेंट तुरंत हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें  : 3 तरह की होती है स्पैम कॉल्स, जानें ब्लॉक करने का तरीका