Jind News: जींद में सड़क निर्माण के लिए बाइक पर सवार होकर लेबर लेने जा रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत

0
103
Jind News: जींद में सड़क निर्माण के लिए बाइक पर सवार होकर लेबर लेने जा रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत
Jind News: जींद में सड़क निर्माण के लिए बाइक पर सवार होकर लेबर लेने जा रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत

एक युवक गंभीर रूप से घायल, पीजीआई में चल रहा इलाज
Jind News (आज समाज) जींद: जिले के कस्बे जुलाना में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए है।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सिरसा के गांव जोधकां निवासी चंद्रपाल, राजेश और गोलू बाइक पर सवार होकर लेबर लेने जींद से जुलाना जा रहे थे। जैसे ही वह तीनों करसोला माइनर के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें चंद्रपाल और गोलू की मौत हो गई। वहीं राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क निर्माण के लिए लेबर लेने के थे युवक

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाइक सवार गलत दिशा में बाइक चला रहे थे, सामने से आ रहे वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए और गंभीर चोट लगने से दो की मौत हो गई। बाइक सवार तीनों युवक नंदगढ़ गांव में सड़क निर्माण का कार्य करते थे।

निर्माण के लिए तीनों जींद में लेबर लेने के लिए गए हुए थे। दोपहर बाद जब तीनों बाइक पर सवार होकर वापस आए, तो रास्ते में टक्कर हो गई। थाना प्रभारी ने मुरारी लाल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ महंगा