शहजादपुर: सरकार बनाने में युवाओं का होगा योगदान : अर्जुन चौटाला

0
296

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
गांव मुकुंदपुर में इनैलो छात्र ईकाई आईऐसो कि हल्का स्तरीय बैठक का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईऐसो के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला ने शिरकत की जिसमें हजारों युवाओं की ओर से गर्मजोशी से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
अर्जुन चौटाला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी 28 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है पूरे देश में हरियाणा बेरोजगारी में पहले नंबर पर है, परंतु इस गूंगी बहरी सरकार को युवाओं की बिल्कुल परवाह नहीं है । इस सरकार में एक भी भर्ती ऐसी नही है जिसमें पेपर लीक ना हुआ हो, बेरोजगारी के कारण हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं ,हर रोज बलात्कार, चौरी, डकैती और हत्या जैसे मामले सामने आते रहते हैं । उन्होंने कहा कि किसानों को आंदोलन करते 8 महीने से ज्यादा हो गए हैं और 600 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं फिर भी इस निर्दयी सरकार को उनके दुख दर्द से कोई वास्ता नही है। सरकार केवल पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है । किसान को किस तरह से कमजोर किया जाए दिन-प्रतिदिन ऐसी नितियां बनाती है ।
अर्जुन ने कहा कि आने वाला समय इनैलो का है और इनैलो सरकार बनाने में युवाओं का अहम योगदान होगा। इस मौके पर आईऐसो जिलाध्यक्ष संदीप गुर्जर,युवा जिलाध्यक्ष लक्की नगौली,जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमाल रोलौं ने भी संबोधित किया वहीं इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तेजपाल शर्मा,हल्का अध्यक्ष भूप सिंह गुज्जर,हनी बलाना,मंदीप गुर्जर,युवा हल्का अध्यक्ष मुकेश अंबली,सुरेंद्र राणा, बलविंदर गनोली,जगदीश बुड्ढाखेड़ा,अकरम खान,अनिल मुकुंदपुर,रोहित,काला,सुनिल, रौमी मुकुंदपुर,सौरभ,विक्रम, चेतन वर्मा,पियुष शर्मा, गुरजंट सपेड़ा सहित हजारों युवा उपस्थित रहे।