Youth will get better tomorrow-PM Modi from budget: बजट से युवाओं को मिलेगा बेहतर कल-पीएम मोदी

0
527

नई दिल्ली।मोदी सरकार का पूर्णकालिक बजट शुक्रवार को पेश किया गया। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को ग्रीन बजट का नाम दिया है. उनके मुताबिक ये बजट देश को समृद्ध बनाने वाला साबित होगा। इससे गरीब को बल, युवा को बेहतर कल मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट एक ग्रीन बजट है, जिसमें पर्यावरण, सोलर आदि पर विशेष बल दिया गया है। पिछले पांच साल में देश निराशा के वातावरण को पीछे छोड़ चुका है।
उन्होंने कहा कि यह बजट यह विश्वास दे रहा है कि गति सही है, ऐसे में लक्ष्य तक पहुंचना निश्चित है। यह बजट 21 सदी की भारत की अपेक्षाओं को पूरा करने और न्यू इंडिया के निर्माण में अहम कड़ी साबित होगा। यह बजट 2022 के लक्ष्यों को पूरा करने में अहम होगा। पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने गरीबों, दलितों आदि को सशक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि यह बजट 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने में अहम भूमिका निभाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में वर्तमान ही नहीं, भावी पीढ़ी की चिंता साफ साफ नजर आती है। पीएम मोदी ने कहा कि बजट में फैसले जो लिए गए हैं, वे नौजवानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। यह बजट आपके संकल्पों, सपनों का भारत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। मैं काशी में कल इसपर विस्तार से बात करने जा रहा हूं।
बता दें कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। पेश किए गए बजट के अनुसार, बैंकों से एक साल में एक करोड़ रुपये की अधिक की निकासी पर अब दो फीसदी टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) लगेगा। यानी, बैंकों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी करने पर दो फीसदी कर चुकाना पड़ेगा। वहीं, निर्मला सीतारमण ने घर किराये पर लेने के मुद्द पर जल्द ही कई सुधार लाने की बात कही है।