- वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामद
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने सिंहपुरा गांव निवासी करियाना स्टोर संचालक से 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगने की वारदात को सफलता पूर्वक सुलझाते हुए आरोपी को काबु करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान मनप्रीत उर्फ जसन निवासी सिंहपुरा के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना सदर में सिंहपुरा गांव निवासी विपिन पुत्र माता शंकर ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी सिंहपुरा सिठाना अड्डे पर किरयाना की दुकान है। 13 अक्तूबर की सुबह करीब 10 बजे उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।
परिवार व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी
रंगदारी के पैसे दो दिन में ना देने पर परिवार व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी को पूरी जानकारी है कि बच्चे कौन से स्कूल में पढ़ते हैं, परिवार कहा रहता है और कहा जाता है इस सब की जानकारी है। शिकायत पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सीआईए टू पुलिस टीम को विशेष जिम्मेदारी सौंपी थी। सीआईए टू पुलिस टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर जांच पड़ताल करते हुए नंबर की जांच की तो उक्त नंबर मनप्रीत उर्फ जसन पुत्र जानपाल निवासी सिंहपुरा के नाम रजिस्टर्ड पाया गया। पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम मनप्रीत को गांव सिंहपुरा से काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकारा है।
उसको ट्रैक्टर चलाने का शौक है
रंगदारी के पैसों के ट्रैक्टर खरीद कर लाता। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह विपिन की किरयाने की दुकान पर कभी-कभी सामान लेने के लिए जाता था। दुकान पर विपिन का नंबर लिखा हुआ था। नंबर नोट कर उसने अपने फोन से उक्त नंबर पर काल कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और ना देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने बताया उसको ट्रैक्टर चलाने का शौक है। रंगदारी के पैसे मिलने पर वह ट्रैक्टर खरीदकर लाता। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपी मनप्रीत के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी मनप्रीत को न्यायालय में पेश कियाजहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि मामले में आरोपी पीड़ित के गांव का ही रहने वाला है। पहले भी इस प्रकार के काफी मामले जिला पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक सुलझाए गए हैं। उनमें भी आरोपी परिचित ही पाए गए है। इस प्रकार की वारदातों को किसी भी रूप में सहन नही किया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की कोई भी वारदात घटित होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे, डरने की जरूरत नही है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।