Aaj Samaj (आज समाज),Youth Veerangnayen Sanstha, पानीपत : यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में मदद की गई। ऊझा रोड स्थित साईं कॉलोनी निवासी संतोष एक गरीब परिवार से है, उसकी बेटी की शादी है। उसने किसी से यूथ वीरांगनाएं संस्था के बारे में सुना और उन्हें संपर्क करके मदद की प्रार्थना की। यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्यों ने उनके परिवार के बारे में जाना और पाया कि वे सच में शादी में जरूरी सामान देने के लिए भी असमर्थ हैं। तो यूथ वीरांगनाएं संस्था ने उन्हें सर्दी के कपड़े, रजाई, दुल्हन के लिए सूट–साड़ी, पैंट–शर्ट, चूड़ियां, ज्वेलरी, बर्तन, शाल व शादी में काम आने वाला राशन का सामान भी दिया। इस अवसर पर संतोष ने यूथ वीरांगनाएं संस्था का तहेदिल से धन्यवाद किया व उनका आभार जताया। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था से संस्था की जिलाध्यक्ष बृजबाला, ज्योति सैनी, कविता मलिक, उपासना, बिमला, मीनू ढींगरा, अनिता बंसल, कौशल्या आदि मौजूद रहे।