आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
लुधियाना पुलिस ने पाकिस्तानी पीआईओ की ओर से चलाए जा रहे रैकेट का पदार्फाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान गांव ऊंची दोंद के रहने वाले जसविंदर सिंह के रूप में की है, जोकि मंदी का शिकार है और एक निजी फैक्टरी में काम करता है।
पुलिस ने उक्त कार्रवाई एयर फोर्स इंटेलिजेंस यूनिट जोधपुर की तरफ से मिले खूफिया इनपुट के आधार पर की है। वहां पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिससे उक्त आरोपी का खुलासा हुआ। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद विशेष टीम तैयार की गई थी, जिसमें एडीसीपी सिमरतपाल सिंह ढींढसा, एसीपी पवनजीत, एडीसीपी रूपदिंर कौर भट्टी के अलावा काउंटर इटेंलिजेंस की टीम शामिल थी।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी की पाकिस्तानी महिला के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जिसने खुद को बठिंडा की रहने वाली जसलीन बराड़ बताया था। फेसबुक के बाद महिला ने युवक से व्हाट्सएप पर चैट करनी शुरू कर दी। निकटता होने पर महिला के कहने पर आरोपी ने उसको तीन फोन नंबर भी व्हाट्सएप ग्रुप चलाने के लिए उपलब्ध करवाए थे । जांच के दौरान पता चला था कि यह पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी कर्मी जसविंदर सिंह की तरफ से उपलब्ध करवाए गए कोड के जरिए व्हाट्सएप चला रही है और अन्य डिफेंस कर्मियों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश में थी ।

7 डिफेंस कर्मियों के संपर्क में थी महिला
मामले की जांच के दौरान व्हाट्सअप चैट से 7 डिफेंस कर्मियों व पीआईओ के बीच संपर्क होने के बारे में पता चला, जिसको लेकर गहनता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान इस बात का भी पता चला कि पीआईओ डिफेंस मुलाजिमों के दो व्हाट्सएप ग्रुपों, वेर्स्टन एमडी मुअचल पोस्टिग और एमईएस इंफ्रामेशन अपडेट में शामिल हो चुकी है और इन ग्रुपों का सदस्य होने के कारण ग्रुपों में चल रही चैट की निगरानी कर रही है और सोशल मीडिया तकनीक के जरिए अन्य कर्मचारियों को अपना सोर्स बनाने या हनी ट्रैप में फंसा सकती है।

यह भी पता चला कि इस पीआईओ की तरफ से आरोपी जसविंदर सिंह के आईसीआईसीआई बैंक खाते में फोन पे ऐप के जरिए 10 हजार रुपए भी भेजे गए है, ज कि आरोपी की तरफ से पीआईओ के निर्देश पर यह रकम एक एसबीआई बैक अकाउंट जोकि पूना, महाराष्ट्र से संबधित है को भेजे गए है । जांच के दौरान मिले ओडियो मैसेज से यह भी पता चला कि पीआईओ की तरफ से आरोपी को जयपुर जाने व वहां पर सीडी प्राप्त करने के लिए भी टॉस्क दिया गया था और जिस को लेकर भी जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से अन्य बातों को लेकर भी गहनता से जांच की जा रही है।