तोशाम : युवाओं ने उपायुक्त के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
407
handing over the memorandum
handing over the memorandum

सुमन, तोशाम :
बाबा भैरूनाथ लाईब्रेरी बुशान में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर युवाओं ने उपायुक्त के नाम एसडीएम मनीष कुमार फौगाट को ज्ञापन सौंपा। गांव बुशान के युवा मनीष कुमार, सुरेश, सोनू आदि ने बताया कि गांव में तीन साल से नि:शुल्क लाईब्रेरी चल रही है। लाईब्रेरी का युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है। यहां अध्ययन करके युवा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। युवाओं ने बताया कि समय के साथ अब लाइब्रेरी में कई मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है। युवाओं ने बताया कि लाइब्रेरी में इन्वर्टर बैटरी, कुर्सियां, मैट, किताबों की सख्त आवश्यकता है। इस सम्बंध में युवाओं ने उपायुक्त के नाम एसडीएम मनीष कुमार फौगाट को ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की गांव के बेरोजगार युवाओं को देखते हुए शीघ्र पूरा करें।