मनोज वर्मा, कैथल:

आज गांव टीक में श्मशान घाट में युवाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में आर्य बाबूराम, आर्य करनैल, सुभाष, लाभ, विलास, सरपंच विक्रम, विक्की, बल्लीराम, प्रवीण सहित आर्य समाज टीक की पूरी टीम ने भाग लिया। आर्य बाबू राम ने बताया कि, अगला प्लान गांव के दूसरे श्मशान घाट में आगामी रविवार को भी सफाई अभियान चलाने का है।

रविवार को गांव में सफाई के कई काम करवाती रहती है टीम

उधर गांव डोहर में भी श्री राधा कृष्ण गौ सेवा ट्रस्ट द्वारा आज श्मशान घाट की सफाई की गई। ट्रस्ट की टीम हर रविवार को गांव में सफाई के कई काम करवाती रहती है। संस्थापक जसबीर सरल, प्रधान महिंद्र सरल, उप प्रधान जसबीर पंडित, कोषाध्यक्ष सुनील पंडित, सचिव सुरेश खलोया, प्रवक्ता कृष्ण डोहर, सलाहकार ईश्वर नम्बरदार, सीनू सरल, रिंकू खुलाया, मलकीत, रोबिन, भीम, सुरेश वाल्मिकी, सुनील चहल, मनजीत व ट्रस्ट के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : प्रदर्शनी में गुरु नानक देव जी से बाबा बंदा बहादुर जी तक का इतिहास
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण