Youth Showed Faith In Congress : युवाओं ने दिखाई कांग्रेस में आस्था – संजय अग्रवाल के नेतृत्व में हुए शामिल

0
221
Youth Showed Faith In Congress
Youth Showed Faith In Congress
Aaj Samaj (आज समाज),Youth Showed Faith In Congress,पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल के कार्यालय में पानीपत शहरी विधानसभा के कच्चे कैंप से युवा साथियों ने कांग्रेस पार्टी में अपने आस्था दिखाते हुए शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने सभी युवा साथियों को पटका पहनकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। जिस प्रकार से बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे भारत का युवा हताश है, गलत नीतियों से तंग आकर दिन प्रतिदिन युवा कांग्रेस की ओर अपना विश्वास जता रहे हैं, ऐसे में आज हमारे पानीपत शहरी विधानसभा की युवा साथी कांग्रेस पार्टी में आस्था दिखाते हुए शामिल हुए। ऐसे में सभी साथियों का पार्टी में शामिल होने पर बहुत-बहुत स्वागत है।

मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण बहुत दुखी है

कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है आने वाले 2024 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है जिसमें सबसे बड़ी भागीदारी युवाओं की होगी। वहीं कच्चे के युवा साथी पारस अरोड़ा ने बताया कि आज हम मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण बहुत दुखी है। ऐसे में संजय अग्रवाल के विचारों से प्रेरित होकर एवं उनके काम करने के ढंग से प्रेरित होकर आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं वहीं आने वाले 2024 के चुनाव में पूर्ण रूप से कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल के नेतृत्व में काम करेंगे वही आज मेरे युवा साथी निशांत, लकी, अनिकेत, साहिल, देवांश, कृष्ण कालरा, नितिन, मोहित कुमार, अविनाश लाहोटी, विशाल बहोट, मोहित, विधु, सावन, साहिल आदि साथियों ने मेरे साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। वहीं इस दौरान अंकुश ढींगिया, अंकित गहलोत कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रधान दीपक शर्मा, उर्वश राजपूत, विजय कालरा आदि मौजूद रहे।